अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

  • 31 Jul 2023

सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना, जो बेरोजगारी की योजना है, की अवधि को और दो वर्ष तक बढ़ाकर 30 जून, 2024 तक किया है।

  • यह योजना का तीसरा विस्तार है, जिससे पहले 2020 और 2021 में विस्तार दिया गया था।
  • ये विस्तार कोरोना महामारी के दौरान नौकरी खोने वाले ESIC लाभार्थियों को आर्थिक सहायता जारी रखने का उद्देश्य रखते हैं।
  • यह योजना शुरूआत में 2018 में पायलट आधार पर पेश की गई थी, जिसका उद्देश्य दो वर्षों के लिए चलाना था।
  • कोरोना महामारी के प्रकोप और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण, सरकार ने यह बेरोजगारी योजना इसकी प्रारंभिक अवधि से आगे बढ़ा दिया।
  • यह योजना 1948 के ESI एक्ट की धारा 2(9) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए एक कल्याण पहल है, जिसमें उन्हें बेरोजगारी के मामले में 90 दिन तक राहत भुगतान किया जाता है।