सिंगापुर के 7 उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C56 का प्रक्षेपण

  • 02 Aug 2023

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने 30 जुलाई, 2023 को एक साथ 7 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है। इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के 6 सैटेलाइट शामिल हैं।

  • 7 उपग्रहों को पीएसएली-सी56 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
  • सिंगापुर के पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह डीएस-एसएआर और 6 अन्य उपग्रहों को पीएसएली-सी56 रॉकेट से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया।
  • सिंगापुर के सभी उपग्रहों को 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया गया।
  • डीएस-एसएआर सभी मौसम में दिन और रात की तस्वीरें लेने में सक्षम होगा।
  • इससे पूर्व अप्रैल में पीएसएलवी रॉकेट से सिंगापुर के 2 उपग्रहों को लॉन्च किया गया था।
  • पीएसएलवी-सी56 न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है, जो इसरो की कॉमर्शियल ब्रांच है।