राजस्थान का पांचवां बाघ रिजर्व : धौलपुर-करौल रिजर्व को मंजूरी

  • 23 Aug 2023

राजस्थान ने अपने पांचवें बाघ रिजर्व का अधिग्रहण कर लिया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने 22 अगस्त, 2023 को धौलपुर-करौली रिजर्व को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है।

  • नया बाघ अभयारण्य 1,058 वर्ग किमी में विस्तृत होगा, जिसमें 368 वर्ग किमी. का कोर क्षेत्र और 690 वर्ग किमी. का बफर क्षेत्र शामिल है।
  • धौलपुर-करौली रिजर्व देश का 53वां बाघ अभयारण्य बन गया है।

राजस्थान के अन्य रिजर्व हैं: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रणथंभौर टाइगर रिजर्व और सरिस्का टाइगर रिजर्व।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) :- यह पर्यावरण और वन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है, जो 2006 में संशोधित वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत गठित है।