भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) लॉन्च

  • 23 Aug 2023

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 22 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा।

  • भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम एक क्रैश टेस्ट मूल्यांकन प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगा।
  • कार्यक्रम का लक्ष्य 3.5 टन तक के वाहनों के लिए वाहन सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर देश में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।
  • भारत एनसीएपी भारत में वाहनों की सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा देगा, साथ ही सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • यह सड़क सुरक्षा और कार मानकों में सुधार के लिए भारत के स्वदेशी कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम है।
  • भारत एनसीएपी के लॉन्च के साथ भारत अब अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बाद इस तरह का स्वदेशी कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम रखने वाला विश्व का पांचवां देश बन गया है।
  • अब उपभोक्ता, दुर्घटना परीक्षण की स्थितियों के तहत वाहन प्रदर्शन का तुलनात्मक मूल्यांकन करके एक सूचित निर्णय ले सकते हैं।