शतरंज विश्व कप 2023

  • 25 Aug 2023

विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने 24 अगस्त, 2023 को शतरंज विश्व कप जीत लिया है। कार्लसन ने फाइनल में भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानंदा को हराया।

  • कार्लसन और प्रज्ञानंदा के बीच फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद परिणाम टाईब्रेक मुकाबले के जरिए निकाला गया।
  • कार्लसन का अंतिम स्कोर 1.5 जबकि प्रज्ञानंदा का अंतिम स्कोर 0.5 रहा।
  • फाइनल मैच में 18 चाल के बाद क्वींस बदल गई थी, और इसका लाभ कार्लसन को मिला।
  • प्रज्ञानंदा ने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा और विश्व के नंबर 3 खिलाड़ी फैबियानो कारूआना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच जीते है।
  • प्रज्ञानंदा, अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व कप फाइनलिस्ट थे, और सबसे कम उम्र के विश्व कप विजेता हैं।
  • प्रज्ञानंदा एयरथिंग्स मास्टर्स रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड खेल में कार्लसन को हराकर विश्व चैम्पियन बने थे।
  • 31वीं वरीयता प्राप्त प्रज्ञानंदा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे निचली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी हैं।