'डिजी यात्रा' शुरू करने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला हवाई अड्डा - गोपीनाथ बोरदोलोई

  • 25 Aug 2023

हाल ही में गुवाहाटी का गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एलबीबीआई) अभिनव ‘डिजी यात्रा’ सुविधा शुरू करने वाला क्षेत्र का पहला हवाई अड्डा बन गया है।

  • इसका उद्देश्य हवाई अड्डों के माध्यम से यात्री नेविगेशन में क्रांतिकारी बदलाव लाना है, जिससे इसे अधिक सहज और सुविधाजनक बनाया जा सके।
  • 'डिजी यात्रा' पहल हवाई यात्रा को आधुनिक बनाने और बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक पहल है।
  • डिजी यात्रा पहल ‘चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी’ (Facial Recognition Technology) पर आधारित है, जो यात्रियों के संपर्क रहित और निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • इस पहल से टिकट सत्यापन और आईडी जांच के पारंपरिक तरीकों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।