प्रसिद्ध रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का निधन

  • 13 Sep 2023

प्रसिद्ध रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का 8 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे उस्ताद असद अली खान के शिष्य थे।

  • अली ज़की हैदर ध्रुपद के जयपुर बीनकर घराने की खंडारबानी/खंडहरबानी शैली (Khandarbani style) के अंतिम ‘प्रतिपादक’ (exponent) थे।
  • रुद्र वीणा भारतीय शास्त्रीय संगीत में उपयोग की जाने वाली मुख्य वीणा प्रकारों में से एक है। रुद्र वीणा विशेष रूप से ध्रुपद संगीत शैली में प्रयुक्त होता है।
  • पौराणिक कथा के अनुसार, रुद्र वीणा भगवान शिव द्वारा देवी पार्वती की सुंदरता के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में बनाई गई थी।
  • रूद्र वीणा सागौन की लकड़ी, धातु, कद्दू और बाँस से बना एक तार वाद्य यंत्र है।