ग्रेटर नोएडा में ‘मोटो जीपी भारत-2023’ का आयोजन

  • 25 Sep 2023

बाइक रेसिंग चैंपियनशिप ‘मोटोजीपी (MotoGP) भारत-2023’ (MotoGP)का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22-24 सितंबर, 2023 को किया गया।

  • उल्लेखनीय है कि मोटोजीपी का आयोजन देश में पहली बार किया गया है।
  • मोटोजीपी में विश्व की 41 टीमों और 82 राइडर्स ने भाग लिया।
  • इस चैंपियनशिप का नाम पहले इंडियन ग्रां प्री था, जिसे बदलकर मोटोजीपी भारत 2023 कर दिया गया।
  • 5.01 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर MotoGP की 120.24 किलोमीटर की रेस हुई।
  • Moto GP की एक रेस करीब 100 से 130 किलोमीटर की होती है, जो लगभग 45 मिनट तक चलती है।

MotoGP Bharat-2023 के विजेता

श्रेणी राइडर टीम
मोटो 1 मार्को बेज़ेची (इटली) मूनी वीआर46 रेसिंग टीम
मोटो 2 जॉर्ज मार्टिन (स्पेन) प्रेमैक रेसिंग टीम
मोटो 3 फैबियो क्वार्टारो (फ्रांस) मांन्स्टर एनर्जी यामहा