‘बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल’ की शुरुआत

  • 13 Oct 2023

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने 10 अक्टूबर, 2023 को बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए एक नए मानकीकृत प्रोटोकॉल की शुरुआत की।

  • महिला बाल विकास मंत्रालय ने 18 मंत्रालयों के समन्वय से देश के 13 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए यह प्रॉटोकॉल जारी किया है।
  • यह आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्यक्रम है, जिसमें रेफरल, पोषण प्रबंधन और अनुवर्ती देखभाल पर ध्यान देना शामिल है।
  • मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के जरिए कुपोषण को कम करने के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रयासों में यह प्रोटोकॉल एक महत्वपूर्ण घटक होगा।
  • यह प्रोटोकॉल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और एएनएम को कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के विस्तृत उपाय में मदद करेगा।
  • इस प्रोटोकॉल में आंगनवाड़ी और चिकित्सा इको-सिस्टम के जरिए कुपोषित बच्चों का आकलन करने और उन्हें देखभाल मुहैया कराने की प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।