ग्वालियर और कोझिकोड यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल

  • 01 Nov 2023

विश्व शहर दिवस 31 अक्टूबर, 2023 को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UCCN) में भारत के 2 शहर ग्वालियर और कोझिकोड को शामिल किया गया है।

  • यूनेस्को के अनुसार ग्वालियर और कोझिकोड समेत विश्व के 55 शहरों को इस सूची में शामिल किया गया है।
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने ‘संगीत’ श्रेणी में इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है, वहीं केरल के कोझिकोड को ‘साहित्य’ श्रेणी में इस सूची में शामिल किया गया है।
  • अब तक इस सूची में 100 से अधिक देशों के 350 शहरों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में 7 रचनात्मक क्षेत्रों: शिल्प और लोक कला, डिजाइन, फिल्म, गैस्ट्रोनॉमी, साहित्य, मीडिया कला और संगीत को शामिल किया जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित विश्व शहर दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • यूनेस्को का रचनात्मक शहरों का नेटवर्क (UCCN) वर्ष 2004 में प्रारंभ किया गया था।
  • यूसीसीएन का उद्देश्य उन शहरों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है जो रचनात्मकता को अपने शहरी विकास में एक रणनीतिक कारक के रूप में पहचानते हैं।