सामयिक - 15 April 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

स्वदेशी MPATGM का सफल परीक्षण


13 अप्रैल, 2024 को भारतीय थल सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का फील्ड परीक्षण किया।

  • मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली को स्वदेशी रूप से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • इस मिसाइल प्रणाली में मैन पोर्टेबल लॉन्चर, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम (TAS) और फायर कंट्रोल यूनिट (FCU) शामिल हैं।
  • स्वदेशी रूप से विकसित यह हथियार प्रणाली तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है ।
  • DRDO द्वारा इसका विकास भारतीय कंपनी वीईएम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (VEM Technologies Private Limited) की साझेदारी में किया गया है ।
  • इसे उच्च-विस्फोटक एंटी-टैंक (HEAT) वारहेड के साथ लगाया गया है।
  • इस मिसाइल की लंबाई लगभग 1,300 मिमी. है और वजन कम रखने के लिए एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर लॉन्च ट्यूब के साथ लगभग 120 मिमी. का व्यास रखा गया है ।

पीआईबी न्यूज पर्यावरण

ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच


ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 के बाद से भारत में 2.33 मिलियन हेक्टेयर वृक्ष क्षेत्र नष्ट हो गया है ।

  • ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच, उपग्रह डेटा और अन्य स्रोतों का उपयोग करके वास्तविक समय में वनों में आने वाले परिवर्तनों की निगरानी करता है।
  • भारत ने वर्ष 2002 से 2023 तक 4,14,000 हेक्टेयर आर्द्र प्राथमिक वन खो दिया है, जो इसी अवधि में कुल वृक्ष आच्छादित क्षेत्र की हानि का 18% है ।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2001 और 2022 के बीच भारत के वनों ने एक वर्ष में 51 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के बराबर उत्सर्जन किया और 141 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से हटाया।
  • यह प्रति वर्ष 89.9 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर शुद्ध कार्बन सिंक (Net Carbon Sink) को दर्शाता है ।
  • ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच (Global Forest Watch-GFW) एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो वनों की निगरानी के लिये डेटा और उपकरण प्रदान करता है।
  • यह वाशिंगटन स्थित गैर-लाभकारी अनुसंधान संगठन, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (WRI) की एक परियोजना है ।

सामयिक सामान्य ज्ञान

  14 अप्रैल 2024 को आईएसएसएफ फाइनल ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में किसने कांस्य पदक जीता? -- पलक गुलिया ने
  12 अप्रैल, 2024को किसे डाक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है? -- वंदिता कौल को
  ‘वैश्विक व्यापार परिदृश्य एवं सांख्यिकी रिपोर्ट’ किस संगठन के द्वारा जारी की गई? -- विश्व व्यापार संगठन
  एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहाँ पर आयोजित एक प्रतिष्ठित नौसेना अलंकरण समारोह में नौसेना कर्मियों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए? -- आईएनएस हंस (INS Hansa) गोवा में
  Apple ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत से कितने मूल्य के iPhone निर्यात करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है? -- 10 बिलियन डॉलर
  विश्व क्वांटम दिवस 2024 कब मनाया गया? -- 14 अप्रैल, 2024 को
  ब्लू ओरिजिन के आगामी NS- 25 मिशन के तहत किस भारतीय पायलट को अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में 6 क्रू सदस्यों में शामिल किया गया है? -- गोपी थोटाकुरा को
 ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के विशेषज्ञों के अध्ययन के आधार पर विकसित वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स, 2024 में साइबर अपराध के मामले में भारत किस स्थान पर है? -- 10वें
  भारतीय थल सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण कहां किया? -- राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में
 15 अप्रैल, 2024 से भारत और उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ का 5वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? -- उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ जिले में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें