सामयिक - 14 May 2025

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

भारत में पहली 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन


13 मई 2025 को, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने नोएडा और बेंगलुरु में रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दो अत्याधुनिक डिजाइन सेंटरों का उद्घाटन किया। ये भारत के पहले ऐसे केंद्र हैं जो अत्याधुनिक 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन पर कार्य करेंगे, जिससे भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हुआ है।

मुख्य तथ्य और आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन की शुरुआत: नोएडा और बेंगलुरु में शुरू हुए ये केंद्र भारत के पहले ऐसे डिजाइन सेंटर हैं जो 3nm चिप डिजाइन पर कार्य करेंगे। इससे पहले भारत 7nm और 5nm चिप डिजाइन में सफलता प्राप्त कर चुका है, लेकिन 3nm डिजाइन अगली पीढ़ी की तकनीक मानी जाती है।
  • भारत की समग्र सेमीकंडक्टर रणनीति: सरकार की रणनीति में डिजाइन, फैब्रिकेशन, ATMP (Assembly, Testing, Marking, Packaging), उपकरण, केमिकल्स और गैस सप्लाई चेन का समावेश है। Applied Materials और Lam Research जैसी कंपनियों ने भारत में निवेश शुरू किया है।
  • आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक निवेश: भारत अब वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जिससे स्मार्टफोन, लैपटॉप, सर्वर, मेडिकल उपकरण, रक्षा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में चिप्स की बढ़ती मांग पूरी की जा सकेगी।
  • रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स की भूमिका: रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स, जो एम्बेडेड सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस में अग्रणी है, इन केंद्रों के माध्यम से भारत में एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर डिजाइन, आर्किटेक्चर से लेकर टेस्टिंग तक की क्षमता विकसित करेगा। कंपनी 250 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और कई स्टार्टअप्स को भी सरकारी योजनाओं के तहत समर्थन दे रही है।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में त्रि-सेना समन्वय


14 मई 2025 को, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर फोर्स एयर मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन में भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं के त्रि-सेना समन्वय और रणनीतिक दृष्टिकोण पर अपने अनुभव साझा किए।

मुख्य तथ्य:

  • ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद, 7-10 मई 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई और मिसाइल हमले किए।
  • त्रि-सेना समन्वय: ऑपरेशन में वायुसेना, थलसेना और नौसेना की संयुक्त रणनीति के तहत मल्टी-डोमेन ऑपरेशन्स, इलेक्ट्रॉनिक व साइबर युद्ध क्षमताओं, स्वदेशी हथियार प्रणालियों और एयर डिफेंस नेटवर्क का एकीकृत उपयोग किया गया। नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तानी नौसेना को तटीय क्षेत्र तक सीमित कर दिया और कराची बंदरगाह को लक्ष्य करने की तैयारी दर्शाई।
  • सामरिक उपलब्धियां: ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया, छह पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस व UAV कमांड हब को निशाना बनाया और आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया।
  • सैन्य क्षति और नियंत्रण: भारतीय वायुसेना को ऑपरेशन में कम-से-कम तीन लड़ाकू विमानों का नुकसान हुआ।
  • रणनीतिक संदेश और नई नीति: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में बदलाव और सीमित लेकिन निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया की नई 'रेड लाइन' स्थापित की।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘भोरमदेववन्यजीव अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है? -- छत्तीसगढ़
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘एक्सियन’ क्या हैं ? -- काल्पनिक उपपरमाण्विक कण
 IMO का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- लंदन में।
 राष्ट्रीय रक्षा कोष (NDF) की अध्यक्षता कौन करता है? -- प्रधान मंत्री
 भारत के प्रधान मंत्री द्वारा अनावरण किए गए नए आतंकवाद-रोधी सिद्धांत में, भारत किस प्रकार कार्रवाई करेगा? -- आतंकवाद के मूल जहां से भी उत्पन्न होते हैं, वहां सख्त कार्रवाई करेगा
 विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? -- 1995

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें