सामयिक - 05 May 2025

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

भारत-बेल्जियम मंत्रियों की बैठक


3 मई को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रुसेल्स में बेल्जियम के रक्षा एवं विदेशी व्यापार मंत्री श्री थियो फ्रैंकेन और फ्लैंडर्स क्षेत्र के मंत्री-प्रेसिडेंट श्री मैथियास डाइपेंडा के साथ बैठक की, जिसका उद्देश्य भारत-बेल्जियम साझेदारी को व्यापार, तकनीक, निवेश और नवाचार के क्षेत्रों में और मजबूत करना था।

मुख्य तथ्य एवं आंकड़े :

  • बैठक का स्थान:3 मई 2025 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई।
  • द्विपक्षीय व्यापार: भारत और बेल्जियम के बीच 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 15.07 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जिससे बेल्जियम यूरोपीय संघ में भारत का पाँचवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
  • एफडीआई निवेश: अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 तक बेल्जियम से भारत में कुल 3.94 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आया, जिसमें पिछले एक वर्ष में 1.1 अरब डॉलर (39% वृद्धि) का निवेश शामिल है।
  • प्रमुख क्षेत्र: बैठक में सेमीकंडक्टर्स, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, फार्मास्युटिकल्स, ग्रीन हाइड्रोजन, नैनो-इलेक्ट्रॉनिक्स, न्यूक्लियर मेडिसिन और अनुसंधान एवं विकास जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया गया।
  • अन्य पहल: दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता की प्रगति की समीक्षा की और व्यापार में टैरिफ व गैर-टैरिफ बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता पर सहमति जताई। मार्च 2025 में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के भारत दौरे और 300 सदस्यीय बेल्जियन आर्थिक मिशन ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति दी है।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

विश्व की पहली जीनोम-संपादित धान की किस्में


4 मई, 2025 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने घोषणा की कि उसने विश्व की पहली जीनोम-संपादित (Genome Edited - GE) धान की दो किस्में विकसित की हैं, जिनमें उच्च उपज, सूखा एवं लवणता सहनशीलता तथा नाइट्रोजन उपयोग दक्षता जैसी गुण हैं।

मुख्य तथ्य:

  • संस्थान: हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च (IIRR) और नई दिल्ली स्थित इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) ने CRISPR-Cas SDN-1 तकनीक से लोकप्रिय सांबा महसूरी (BPT-5204) और कॉटनडोरा सन्नालु (MTU-1010) धान की GE किस्में विकसित कीं।
  • 'कमला' (IET-32072) : GE सांबा महसूरी किस्म का औसत धान उत्पादन 5.37 टन/हेक्टेयर (संभावित 9 टन/हेक्टेयर) है, जो मूल किस्म (4.5 टन/हेक्टेयर) से अधिक है; परिपक्वता अवधि 130 दिन, यानी 15-20 दिन कम।
  • 'पुसा DST राइस 1' (IET-32043): GE MTU-1010 किस्म ने लवणता तनाव में 3.508 टन/हेक्टेयर, क्षारीय परिस्थितियों में 3.731 टन/हेक्टेयर और तटीय तनाव में 2.493 टन/हेक्टेयर औसत उत्पादन दिया, जो मूल किस्म से अधिक है।
  • नियमन: GE फसलें, जिनमें विदेशी जीन नहीं होते, भारत के पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत जैव सुरक्षा नियमों से मुक्त हैं; इन किस्मों को 2023-24 में ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन राइस के तहत बहु-स्थान परीक्षण मिला।
  • भविष्य की दिशा: केंद्र सरकार ने 2023-24 के बजट में GE फसलों के अनुसंधान के लिए ₹500 करोड़ आवंटित किए; CRISPR-Cas9 तकनीक पर बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) संबंधी मुद्दे सुलझाए जा रहे हैं।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान


4 मई, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्य प्रदेश के श्योपुर ट्रायल साइट से अपने स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया।

मुख्य तथ्य एवं आंकड़े:

  • परीक्षण की तिथि और स्थान: 3 मई 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर ट्रायल साइट से यह परीक्षण किया गया।
  • विकासकर्ता संस्था: इस एयरशिप को आगरा (उत्तर प्रदेश) स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट द्वारा विकसित किया गया।
  • तकनीकी विवरण: एयरशिप को लगभग 17 किलोमीटर की ऊँचाई तक एक इंस्ट्रूमेंटल पेलोड के साथ लॉन्च किया गया।
  • डेटा एवं भविष्य की योजना: ऑनबोर्ड सेंसर्स से प्राप्त डेटा का उपयोग भविष्य के उच्च ऊँचाई वाले एयरशिप मिशनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सिमुलेशन मॉडल के विकास में किया जाएगा।
  • रणनीतिक महत्व: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन, खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को अद्वितीय रूप से बढ़ाएगी और भारत को उन कुछ देशों में शामिल करेगी जिनके पास ऐसी स्वदेशी तकनीक है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025


4 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बिहार में आयोजित सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया, जो 4 से 15 मई तक चलेगा।

मुख्य तथ्य:

  • आयोजन स्थल एवं खेल: बिहार के पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में 28 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि नई दिल्ली में साइक्लिंग, शूटिंग और एथलेटिक्स आयोजित होंगे।
  • प्रतिभागी एवं पदक: 8,500 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग लेंगे; 2,400 से अधिक पदक जीते जाएंगे।
  • बजट एवं बुनियादी ढांचा: खेल बजट इस वर्ष ₹4,000 करोड़ आवंटित किया गया है , जो पिछले दशक की तुलना में तीन गुना अधिक है; राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित।
  • ओलंपिक 2036 का लक्ष्य: भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रयासरत; टारगेट ओलंपिक पोडियम (TOP) योजना से खिलाड़ियों को समर्थन।
  • पारंपरिक खेलों को बढ़ावा: गतका, कलारिपयट्टू और खो-खो जैसे खेलों को शामिल कर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया गया।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 ग्लोबल एंटीबायोटिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट पार्टनरशिप (GARDP) किसके द्वारा बनाया गया था? -- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ड्रग्स फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव (DNDi)
 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) किस प्रकार का निकाय है? -- वैधानिक निकाय
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘लाईराई देवी मंदिर’ किस राज्य में स्थित है? -- गोवा
 भारत में इनसाइडर ट्रेडिंग को कौन नियंत्रित करता है? -- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘कैंपी फ़्लेग्रेई’ किस प्रकार का ज्वालामुखी है? -- सुपरवोलकानो
 ICAR की स्थापना कब हुई थी? -- 16 जुलाई 1929

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें