सामयिक - 17 April 2025

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

भारत और फिनलैंड के बीच तकनीक और व्यापार सहयोग पर चर्चा


16 अप्रैल 2025 को , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ टेलीफोन पर वार्ता की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही, डिजिटलाइजेशन, स्थिरता और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।

प्रमुख तथ्य:

  • तकनीकी सहयोग: क्वांटम तकनीक, 5G-6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति बनी।
  • व्यापार संबंध: फिनलैंड ने भारत-ईयू संबंधों को गहरा करने और जल्द से जल्द मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के निष्कर्ष पर समर्थन व्यक्त किया।
  • सतत विकास और मोबिलिटी: दोनों देशों ने डिजिटलाइजेशन, स्थिरता और मोबिलिटी के क्षेत्र में चल रहे सहयोग की समीक्षा की।
  • यूक्रेन संकट पर चर्चा: दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके वैश्विक प्रभावों पर अपनी-अपनी दृष्टिकोण साझा किए।

सामयिक खबरें आर्थिकी

भारत के निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि


16 अप्रैल 2025 को भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के कुल वस्तु और सेवा निर्यात में 5.5% की वृद्धि हुई, जो 820.93 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 778.13 बिलियन डॉलर था।

प्रमुख तथ्य और आंकड़े :

  • कुल निर्यात और आयात: कुल निर्यात 820.93 बिलियन डॉलर रहा, जबकि कुल आयात 915.19 बिलियन डॉलर था। इस कारण व्यापार घाटा लगभग 283 बिलियन डॉलर रहा।
  • वस्तु निर्यात: वस्तु निर्यात 437.42 बिलियन डॉलर रहा, जिसमें गैर-पेट्रोलियम निर्यात 6% बढ़कर 374.08 बिलियन डॉलर हुआ।
  • मार्च 2025 का व्यापार: मार्च में वस्तु निर्यात में मामूली 0.7% की वृद्धि होकर 41.97 बिलियन डॉलर और आयात में 11.3% की वृद्धि होकर 63.51 बिलियन डॉलर दर्ज की गई। मार्च में व्यापार घाटा 21.54 बिलियन डॉलर रहा।
  • प्रमुख निर्यात उत्पाद: इलेक्ट्रॉनिक सामान (32.47% वृद्धि), कॉफी (40.37%), तम्बाकू (36.53%), चावल (19.73%), चाय (11.84%), मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद (12.57%), वस्त्र (10.03%) और दवाइयां (9.39%) प्रमुख वृद्धि वाले क्षेत्र रहे।
  • सेवा निर्यात: सेवा क्षेत्र का निर्यात 12.45% बढ़कर 383.51 बिलियन डॉलर हुआ, जिसने वस्तु व्यापार घाटे को आंशिक रूप से संतुलित किया।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘विजयनगर साम्राज्य’ किस नदी के तट पर स्थित था? -- तुंगभद्रा नदी
 बर्फ VII कब बनती है? -- अत्यधिक दबाव पर
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘प्लास्टिक बर्फ VII की मुख्य विशेषता क्या है? -- ठोस-तरल गुण
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘सिल्लाहल्ला परियोजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है? -- 1000 मेगावाट बिजली उत्पन्न करना (तमिलनाडु में चरम बिजली मांग को पूरा करने के लिए)
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘एशियाई हॉर्नेट’ का खतरा मुख्य रूप से किसे है? -- मधुमक्खी समूहों को
 हाल ही में चर्चा में रहे, ‘दुर्लभ पृथ्वी चुम्बक’ का मुख्य उपयोग क्या है? -- इलेक्ट्रिक वाहनों, पवन टर्बाइनों और सैन्य प्रणालियों सहित कई आधुनिक तकनीकों में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें