सामयिक - 17 December 2025

सामयिक खबरें विधेयक एवं अधिनियम

बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI को मंजूरी


16 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, लोकसभा ने सबको बीमा सबको रक्षा (Amendment of Insurance Laws) Bill, 2025 पारित किया, जो बीमा अधिनियम 1938, LIC Act 1956 और IRDAI Act 1999 में संशोधन कर भारत के बीमा ढाँचे में व्यापक सुधार तथा FDI सीमा बढ़ाने का प्रावधान करता है।

मुख्य तथ्य :

  • FDI सीमा में वृद्धि: विधेयक भारतीय बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रावधान करता है, ताकि अधिक पूँजी, तकनीक और वैश्विक विशेषज्ञता आकर्षित हो सके।
  • नियामकीय सुधार: संशोधन के बाद नियामक प्राधिकरण IRDAI को अधिक प्रवर्तन–शक्तियाँ मिलेंगी, जिनमें बीमा कंपनियों/इंटरमीडियरी द्वारा अनुचित लाभ (wrongful gains) वापस कराने की शक्ति भी शामिल है।
  • LIC को अधिक परिचालन स्वतन्त्रता: LIC को नए ज़ोनल कार्यालय खोलने के लिए पूर्व सरकारी अनुमोदन की आवश्यकता के बिना विस्तार की अनुमति दी गई है, जिससे प्रशासनिक दक्षता और क्षेत्रीय निगरानी बेहतर होने की अपेक्षा है; विदेशी पुनर्बीमाकर्ताओं के लिए शुद्ध स्वामित्व निधि की शर्त 5,000 करोड़ रुपये से लेकर 1,000 करोड़ रुपये की जाएगी।
  • बीमा प्रसार के आँकड़े: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, 2014-15 में भारत में 53 बीमाकर्ता थे जो अब बढ़कर 74 हो गए हैं; बीमा प्रसार 2014-15 के 3.3% से बढ़कर लगभग 3.75–8% तक पहुँचा, जबकि बीमा घनत्व (प्रति व्यक्ति वार्षिक प्रीमियम) 55 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 97 अमेरिकी डॉलर हुआ।
  • विपक्ष की आपत्तियाँ: विपक्षी दलों ने बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को बढ़ा प्रोत्साहन, LIC की स्थिति कमज़ोर होने, आम लोगों की बचत विदेशी कंपनियों के जोखिम में जाने, और बीमा को राज्य–उत्तरदायित्व से निजी हाथों में धकेलने की आलोचना की; कुछ सांसदों ने इसे राज्यों पर बोझ बढ़ाने और “राज्य की भूमिका के संकुचन” की विचारधारा से प्रेरित बताया तथा विधेयक को सेलेक्ट/स्टैंडिंग समिति को भेजने की माँग की।

सामयिक खबरें विधेयक एवं अधिनियम

विकसित भारत "जी-राम-जी विधेयक, 2025" लोकसभा में प्रस्तुत


16 दिसंबर, 2025 को केन्द्र सरकार ने लोकसभा में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन-ग्रामीण विधेयक वीबी-जी-राम-जी विधेयक,2025 प्रस्तुत किया, जो लगभग दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को प्रतिस्थापित करने का प्रस्ताव रखता है।

मुख्य तथ्य:

  • विधेयक का उद्देश्य: ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह विधेयक ग्रामीण विकास, कृषि–श्रम संतुलन और “गांधीजी के सिद्धांतों के अनुरूप” गाँवों में “राम राज्य” स्थापित करने के लक्ष्य के साथ लाया गया है।
  • MGNREGA का स्थानापन्न: VB–GRAM G विधेयक MGNREGA के मांग–आधारित अधिकार–आधारित ढाँचे की जगह एक पूर्व–निर्धारित बजट–आधारित संरचना प्रस्तावित करता है, जिसे विपक्ष ने गरीबों के रोजगार–अधिकारों को कमजोर करने वाला बताया।
  • विपक्ष का विरोध: कांग्रेस व अन्य दलों ने गांधीजी का नाम हटाए जाने, अधिकार–आधारित संरचना के ह्रास और निर्णय–निर्माण के केन्द्रीकरण पर कड़ा विरोध जताया; सांसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा तक मार्च कर विधेयक को संसदीय समिति/सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग कर रहे थे।
  • वित्तीय साझेदारी पर आपत्ति: विपक्षी नेताओं ने केन्द्र की फंडिंग हिस्सेदारी 90% से घटाकर 60% करने के प्रस्ताव को राज्यों की पहले से तनावग्रस्त वित्तीय स्थिति (विशेषकर GST क्षतिपूर्ति में देरी) पर अतिरिक्त बोझ बताया।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 : यह एक अधिकार–आधारित (Rights–Based) कानून है, जो ग्रामीण परिवारों को प्रति वर्ष कम से कम 100 दिन के अकुशल मजदूरी–युक्त कार्य का कानूनी अधिकार देता है। यह “मांग–आधारित” योजना है, जिसमें काम माँगने पर ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित समयावधि में काम उपलब्ध कराना अनिवार्य होता है; ऐसा न होने पर बेरोज़गारी भत्ता देना पड़ता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 FIH पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 का भारत के किन शहरों में आयोजन हुआ?  -- चेन्नई और मदुरै -- (FIH पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 का 14वां संस्करण तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में संपन्न हुआ।)
 भारत और फ्रांस किस समझौते को संशोधित करने पर सहमत हुए हैं?  -- दोहरे कराधान से बचाव समझौता (DTAA) -- (भारत और फ्रांस ने 1992 के दोहरे कराधान से बचाव समझौते (DTAA) को संशोधित करने पर सहमति व्यक्त की है। यह वर्तमान में वैश्विक कर पारदर्शिता मानकों के साथ संधि को संरेखित करने और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है।)
 प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे चुना गया है?  -- संगीता बरुआ पिशारोटी -- (वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोटी को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवॉर्ड (2017)- दिल्ली में हाउसिंग सेग्रीगेशन पर अपनी फीचर राइटिंग के लिए मिल चुका है।)
 वर्ल्ड इनइक्वलिटी रिपोर्ट (WIR) 2026 के अनुसार, भारत में शीर्ष 10% आय अर्जक कुल आय का कितना प्रतिशत हिस्सा लेते हैं? -- 58% -- (WIR 2026 के अनुसार, भारत में शीर्ष 10% आय अर्जक कुल आय का 58% हिस्सा लेते हैं, जो देश में अत्यधिक आय असमानता को दर्शाता है।)
 भारत का लक्ष्य किस वर्ष तक 100 GW परमाणु ऊर्जा क्षमता हासिल करना है?  -- 2047 -- (परमाणु ऊर्जा विधेयक, 2025 भारत के दीर्घकालिक दृष्टिकोण का समर्थन करता है, जिसका लक्ष्य 2047 तक 100 GW परमाणु ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।)
 भारत के किस शहर में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी की दुनिया की सबसे बड़ी लोहे की मूर्ति का अनावरण किया गया है?  -- कोलकाता -- (भारत की फुटबॉल राजधानी के रूप में मशहूर कोलकाता में लियोनेल मेसी की 70 फुट ऊंची लोहे की मूर्ति का अनावरण किया गया )

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें