सामयिक - 15 December 2025

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

भारतीय रेलवे: 100% ब्रॉड-गेज विद्युतीकरण के क़रीब


14 दिसंबर, 2025 को भारतीय रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीय रेल लगभग अपने पूरे ब्रॉड-गेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण के क़रीब पहुँच चुकी है, जिसमें 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99% से अधिक विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।

मुख्य तथ्य :

  • विद्युतीकरण प्रगति: लगभग सम्पूर्ण ब्रॉड-गेज नेटवर्क पर विद्युतीकरण; 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99% से अधिक ब्रॉड-गेज मार्ग विद्युतीकृत।
  • कुल मार्ग विद्युतीकृत: वर्ष 2019 से 2025 के बीच 33,000 से अधिक रूट किलोमीटर (Route Kilometres) का विद्युतीकरण किया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय तुलना: 2019–2025 के दौरान विद्युतीकृत कुल दूरी लगभग जर्मनी के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है, जो स्वच्छ और दक्ष रेल ट्रैक्शन विस्तार में भारत के पैमाने को दर्शाता है।
  • ब्रॉड-गेज विद्युतीकरण: भारतीय रेल का मानक ब्रॉड-गेज 1,676 मिमी चौड़ाई का ट्रैक है, जो अधिकांश यात्री और माल गाड़ियों के संचालन के लिए उपयोग होता है। ब्रॉड-गेज विद्युतीकरण का अर्थ है डीज़ल की जगह विद्युत इंजन के संचालन के लिए ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन व संबंधित अवसंरचना स्थापित करना।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

NATO की सदस्यता नहीं लेगा यूक्रेन


14 दिसंबर, 2025 को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बर्लिन पहुँचकर संकेत दिया कि वे पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन की NATO सदस्यता की मांग छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन रूस को क्षेत्र सौंपने के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार किया।

मुख्य तथ्य:

  • NATO लक्ष्य पर रुख: ज़ेलेंस्की ने कहा कि जब अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की NATO सदस्यता की मांग ठुकरा दी है, तो अब कीव पश्चिम से ऐसी सुरक्षा गारंटियों की अपेक्षा करता है जो NATO सदस्यों को मिलती हैं; इन्हें उन्होंने “रूसी आक्रामकता की अगली लहर रोकने का अवसर” और यूक्रेन की ओर से “समझौता” बताया।
  • कानूनी सुरक्षा गारंटी: उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा आश्वासन क़ानूनी रूप से बाध्यकारी हों और अमेरिकी कांग्रेस का समर्थन हो; इस पर स्टुटगार्ट (जर्मनी) में यूक्रेनी–अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की बैठक से अपडेट की प्रतीक्षा की जा रही है।
  • बर्लिन वार्ता: वे बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और जारेड कुश्नर से शांति वार्ता हेतु मिले; अलग से जर्मन चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़ और संभवतः अन्य यूरोपीय ने ताओं से मिलने की योजना है।
  • डोनेट्स्क पर अमेरिकी प्रस्ताव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्त है कि यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र के अपने नियंत्रण वाले हिस्से से सेना हटाए; ज़ेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन को डोनेट्स्क से पीछे हटकर वहाँ “असैन्यीकृत मुक्त आर्थिक क्षेत्र” बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने “अव्यावहारिक” और “अनुचित” बताते हुए खारिज किया और कहा कि “न्यायसंगत विकल्प यह है कि हम जहाँ खड़े हैं, वहीं रहें।”
  • रूसी रुख: क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि संभावित शांति योजना में डोनेट्स्क के कुछ हिस्से असैन्यीकृत क्षेत्र बनें, तब भी रूसी पुलिस और नेशनल गार्ड वहीं रहेंगे; उन्होंने चेतावनी दी कि समझौता खोजने की प्रक्रिया लंबी हो सकती है और यूक्रेन व यूरोपीय सहयोगियों द्वारा अमेरिकी मसौदे में किए संशोधन “कमज़ोर करने वाले” हैं।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 जंगल की आग पर UNEP की वैश्विक रिपोर्ट 'स्प्रेडिंग लाइक वाइल्डफायर' के अनुसार, यदि वर्तमान रुझान जारी रहे तो 2030 तक जंगल की आग में कितने प्रतिशत वृद्धि होने की चेतावनी दी गई है? -- 14% -- (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक जंगल की आग में 14\% और 2100 तक 50\% की वृद्धि का अनुमान है। )
 भारत ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के आयोजन 'IFAD–India Day event' में ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया? -- अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) -- (यह कार्यक्रम IFAD द्वारा आयोजित किया जाता है जो विकासशील राष्ट्रों में ग्रामीण गरीबी से निपटने पर ध्यान केंद्रित करता है।)
 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-7) के 7वें सत्र में भारत द्वारा किस शीर्षक का प्रस्ताव अपनाया गया?  -- वैश्विक जंगल की आग प्रबंधन को मजबूत करना -- (भारत का प्रस्ताव "वैश्विक जंगल की आग प्रबंधन को मजबूत करना" (Strengthening the Global Management of Wildfires) शीर्षक से UNEA-7 में अपनाया गया।)
 किस दूरबीन का उपयोग करके खगोलविदों ने बिग बैंग के लगभग 730 मिलियन वर्ष बाद एक दुर्लभ सुपरनोवा की पहचान की है? -- जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) -- (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक दुर्लभ सुपरनोवा की पहचान की है, जो एक लंबी गामा-किरण विस्फोट से जुड़ा हुआ है।)
 गूगल ने हाल ही में किस अनुसंधान पहल की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है? -- प्रोजेक्ट सनकैचर -- (प्रोजेक्ट सनकैचर गूगल की एक दीर्घकालिक अनुसंधान पहल है, जिसका उद्देश्य 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है।)
 गूगल ने हाल ही में किस अनुसंधान पहल की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है?  -- प्रोजेक्ट सनकैचर -- (प्रोजेक्ट सनकैचर गूगल की एक दीर्घकालिक अनुसंधान पहल है, जिसका उद्देश्य 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है।)
 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विस्तारित 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) बीमा योजना' के तहत पात्र स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कितनी राशि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है? :  -- ₹50 लाख -- (हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 के कारण जान गंवाने वाले सभी डॉक्टरों के लिए इस बीमा को विस्तारित किया है।)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें