वायनाड वन्यजीव

वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है।
  2. यह उत्तर-पूर्व में कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर के संरक्षित क्षेत्र से एवं दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु के मुदुमुलई से घिरा है।
  3. यह सफेद पीठ वाले गिद्ध (White-rumped vultures) और लाल सिर वाले गिद्धों (White-rumped vultures) जैसी गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit