कुसुम योजना

‘कुसुम योजना’ (KUSUM) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. इस योजना से सौर ऊर्जा के उत्पादन का विकेंद्रीकरण होगा।
  2. यह कार्यक्रम भारत के कृषि क्षेत्र में डीजल का उपयोग खत्म करने में सहायता करेगा।
  3. कृषि के क्षेत्र में DISCOMS पर सब्सिडी का बोझ काफी हद तक बढ़ेगा।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं?

A
केवल 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
उपरोक्त सभी
Submit