शैडो बैंकिंग

शैडो बैंकिंग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. शैडो बैंकिंग प्रणाली वित्तीय संस्थाओं से बनी होती है जिनके पारंपरिक बैंकों के समान कार्य होते हैं लेकिन जिन परकुछ विनियमनही लागू होते है।
  2. शैडो बैंकिंग में पूंजी बाजार निधि, प्राइवेट इक्विटी फंड, हेज फंड, प्रतिभूतिकरण, प्रतिभूति ऋणदाता और संरचित निवेश व्हीकल शामिल हैं।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit