खुला बाजार परिचालन

खुला बाजार परिचालन (Open Market Operations - OMO) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. खुला बाजार परिचालन (OMO) देश के केंद्रीय बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों की बिक्री और खरीद है।
  2. यह वर्ष के माध्यम से तरलता की स्थिति को सुचारू करने और ब्याज दर एवं मुद्रास्फीति की दर के स्तर पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रयोजनों में से एक है।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
1 और 2 दोनों
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2
Submit