प्रोजेक्ट -75 इंडिया

निम्नलिखित दिए गए कथनों पर विचार करें:

  1. भारतीय नौसेना 75I श्रेणी का प्रोजेक्ट 75कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों का अनुसरण (संवर्धन) है.
  2. इस परियोजना के तहत, भारतीय नौसेना आठ डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के अधिग्रहण की क्षमता रखती है.जिसमें उन्नत वायुस्वतंत्र प्रणोदन प्रणाली भी होगी.
  3. रूसी नौसेना समूह पांच आरंभिक उपकरण विनिर्माण (OEM) में से एक है. जिन्हें भारतीय नौसेना की परियोजना ‘प्रोजेक्ट-75I’ के तहत उन्नत पनडुब्बियों के लिए के लिए नामित किया गया है.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit