कोणार्क का सूर्य मंदिर

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. कोणार्क का सूर्य मंदिर वास्तुकला की पारंपरिक ओडिशा शैली को दर्शाता है. जिसे व्यापक रूप से कलिंग वास्तुकला के नाम से भी जाना जाता है।
  2. मंदिर को 1984 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही/गलतहै?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit