पैंगोलिन

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. पैंगोलिन में उनकी त्वचा को कवर करने वाले बड़ेसुरक्षात्मक केराटिन होते हैं. वे इस सुविधा के साथ एकमात्र ज्ञात स्तनधारी है.
  2. पैंगोलिन की पांच प्रजातियां पाई जाती हैं. एशिया में चीनी, सुंडा, भारतीय और फिलीपीन पैंगोलिन पाए जाते हैं. औरयहअंतर्राष्ट्रीयप्रकृति संरक्षण संघ(IUCN)द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय हो रहे जीवों की सूची में सूचीबद्ध हैं.

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
1 और 2 दोनों
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2
Submit