केरल का वन्यजीव अभयारण्य

केरल के वन्यजीव अभयारण्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह केरल का एकमात्र अभयारण्य है जहाँ चार सींग वाले मृगों के देखे जाने की सूचना मिली है।
  2. यह अभयारण्य हाथी परियोजना ( Project Elephant) के अंतर्गत आता है।
  3. कबिनी नदी (यह कावेरी नदी की एक सहायक नदी है) अभयारण्य से होकर बहती है।

उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से केरल के किस वन्यजीव अभयारण्य के लिए सही हैं:

A
बेगुर वन्यजीव अभयारण्य
B
नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य
C
अरलम वन्यजीव अभयारण्य
D
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
Submit