राष्ट्रीय मुनाफ़ाखोरी-रोधी प्राधिकरण

राष्ट्रीय मुनाफ़ाखोरी-रोधी प्राधिकरण (NAPA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. राष्ट्रीय मुनाफ़ाखोरी-रोधी प्राधिकरण (NAPA), GST कानून के तहत पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा अनुचित मुनाफ़ाखोरी की गतिविधियों की जांच करने के लिए GST कानून के तहत वैधानिक तंत्र है।
  2. प्राधिकरण में एक छह-सदस्यीय समिति शामिल है, जिसमें एक अध्यक्ष (सरकार में सचिव की रैंक के बराबर), पाँच तकनीकी सदस्य (राज्य कर या केंद्रीय कर विभागों के वर्तमान / पूर्व आयुक्त) शामिल हैं।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit