वन्यजीव

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. सिंधु डॉल्फिन और गंगेटिक डॉल्फिन, दोनों ताजे पानी में रहती हैं।
II. सिंधु डॉल्फिन अंधी होती हैं और अपने शिकार को पकड़ने के लिए इकोलोकेशन का उपयोग करती है, लेकिन गंगेटिक डॉल्फिन रात में देख सकती हैं और आमतौर पर रात में अपना शिकार पकड़ लेती हैं।
III. आईयूसीएन के अनुसार घड़ियाल लुप्तप्राय हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथनका चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I
Submit