​DART मिशन

DART मिशन के संदर्भ में निबंध कथनों पर विचार कीजिए-

  1. DART का अर्थ है डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (The Double Asteroid Redirection Test) । यह परीक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि यह पता किया जा सके कि अगर भविष्य में कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ता है तो क्या उसे नष्ट करने के लिए यह तकनीक काम आएगी या नहीं।
  2. इस मिशन को यूएसए की यूरोपियन एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit