​भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली

भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (NaVIC-नाविक) के निम्नलिखित में से कौन से अनुप्रयोग हैं?

  1. स्थलीय, हवाई और समुद्री नेविगेशन;
  2. आपदा प्रबंधन;
  3. वाहन ट्रैकिंग और फ्लीट प्रबंधन (विशेषकर खनन और परिवहन क्षेत्र हेतु);
  4. मोबाइल फोन के साथ एकीकरण;
  5. सटीक समय (एटीएम और पावर ग्रिड हेतु)
  6. मैपिंग और जियोडेटिक डेटा कैप्चर।

सही कूट का चयन करें-

A
1,2,3
B
1,2,3,4,5
C
उपरोक्त सभी
D
केवल 1 और 2
Submit