बांदीपुर टाइगर रिजर्व

सरकार 'बांदीपुर टाइगर रिजर्व' की सड़क को चौड़ा करना चाहती है। इस रिजर्व के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. बांदीपुर टाइगर रिजर्व नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
II. भारत में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी कर्नाटक में है।
III. इसे 'प्रोजेक्ट टाईगर' के तहत टाइगर रिजर्व के रूप में स्थापित किया गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit