‘लघु वित्त बैंक’(SFBs)

लघु वित्त बैंक के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

A
‘लघु वित्त बैंक’ (SFBs) कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक ‘पब्लिक लिमिटेड कंपनी’ के रूप में पंजीकृत होते हैं।
B
वित्तीय समावेशन पर गठित ‘विमल जालान समिति’ द्वारा इनकी ‘लघु वित्त बैंकों’ की स्थापना के लिए सुझाव दिया गया था।
C
ये बैंक, अन्य वाणिज्यिक बैंकों की तरह, सभी बुनियादी बैंकिंग गतिविधियों, जैसे कि ऋण देने और जमा स्वीकार करने में संलग्न हो सकते हैं।
D
लघु वित्त बैंक बड़ी राशि के ऋण नहीं दे सकते।
Submit