​अर्द्धचालक

अर्द्धचालकों के उपयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अर्द्धचालकों का उपयोग डायोड, ट्रांजिस्टर और एकीकृत सर्किट सहित विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में किया जाता है। इस तरह के उपकरणों को उनकी कॉम्पैक्टनेस, विश्वसनीयता, बिजली दक्षता और कम लागत के कारण व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है।
  2. अलग-अलग घटकों के रूप में, इनका उपयोग सॉलिड-स्टेट-लेज़रसहित बिजली उपकरणों, ऑप्टिकल सेंसर और प्रकाश उत्सर्जक में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit