टाइफून राय

टाइफून राय के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. टाइफून राय को फिलीपींस में टाइफून ओडेट (Typhoon Odette ) कहा जाता है। यह वर्तमान में एक शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात (tropical cyclone) है, जिसने पलाऊ द्वीप के पास से गुजरने के बाद फिलीपींस को प्रभावित कर रहा है।
  2. टाइफून राय, वर्ष 1954 के पामेला और वर्ष 2014 के राम्मसून (Rammasun) के बाद दक्षिण चीन सागर में आने वाला श्रेणी 5 का तीसरा सुपर टाइफून बन गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Submit