इंडियन स्टार कछुओं

"इंडियन स्टार कछुओं" को हाल ही में बड़ी संख्या में जब्त किया गया है, स्टार कछुओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. स्टार कछुओं की आईयूसीएन स्थिति "लुप्तप्राय" है।
II. यह सीआईटीईएस (लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए सम्मेलन) प्रावधान के परिशिष्ट 1 में सूचीबद्ध है।
III. भारत में स्टार कछुओं के लिए केरल का चिनार वन्यजीव अभयारण्य एकमात्र पुनर्वास स्थान है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और III
B
केवल II और III
C
केवल III
D
I, II, III
Submit