सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण

सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा स्रोत विद्युत संयंत्रों और अन्य औद्योगिक गतिविधियों में जीवाश्म ईंधन का दहन है।
  2. सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के छोटे स्रोतों में अयस्कों से धातु निष्कर्षणजैसी औद्योगिक प्रक्रियाएँ, प्राकृतिक स्रोत जैसे- ज्वालामुखी विस्फोट, इंजन, जहाज़ और अन्य वाहन तथा भारी उपकरणों में उच्च सल्फर ईंधन सामग्री का प्रयोग शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit