​बैड बैंक

बैड बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. तकनीकी रूप से बैड बैंक एक परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (Asset Reconstruction Company-ARC) या परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (Asset Management Company- AMC) है जो वाणिज्यिक बैंकों के बैड ऋणों को अपने नियंत्रण में लेकर उनका प्रबंधन और निर्धारित समय पर धन की वसूली करती है।
  2. बैड बैंक ऋण देने और जमा स्वीकार करने की प्रकिया का भाग होता है, और वाणिज्यिक बैंकों की बैलेंस शीट ठीक करने में मदद करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit