​पीएम केयर्स फंड

पीएम केयर्स फंड के बारे मेंके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. PM CARES फंड की स्थापना 27 मार्च, 2020 को ‘पंजीकरण अधिनियम, 1908’ के तहत एक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में की गयी थी।
  2. यह विदेशी अंशदान से प्राप्त दान का लाभ उठा सकता है और इस निधि में दिया जाने वाला दान 20% कर-मुक्त होता है।
  3. PM-CARES, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से भिन्न है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3
Submit