​विदेशी विषयक अधिनियम

विदेशी विषयक अधिनियम, 1946 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस अधिनियम को ‘विदेशी विषयक अधिनियम, 1940 (Foreigners Act, 1940) की जगह लाया गया था, और इसके तहत सभी विदेशियों से निपटने हेतु केंद्र सरकार के लिए व्यापक अधिकार प्रदान किए गए थे।
  2. इस अधिनियम में, सरकार को अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बल प्रयोग सहित आवश्यक कदम उठाने का अधिकार दिया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit