'पीएसएलवी-सी52' मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फरवरी 2022 में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान 'पीएसएलवी-सी52' (PSLV-C52) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान का यह छात्र उपग्रह भी शामिल है

A
इंस्पायरसैट-1
B
इंस्पायरसैट-2
C
कार्टोसैट-5
D
रिसोर्ससैट-10
Submit