​हाइपरसोनिक मिसाइल

हाइपरसोनिक मिसाइल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. हाइपरसोनिक मिसाइल एक हथियार प्रणाली है जो 10 मैक की गति या इससे अधिक की गति से उड़ान भरती है यानी ध्वनि की गति से 10 गुना।
  2. हाइपरसोनिक मिसाइल की गतिशीलता इसे एक बैलिस्टिक मिसाइल से अलग करती है क्योंकि यह बाद में बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र का अनुसरण करती है।
  3. इस प्रकार बैलिस्टिक मिसाइलों के विपरीत, हाइपरसोनिक मिसाइलें बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र (Ballistic Trajectory) का पालन नहीं करती हैं तथा उन्हें इच्छित लक्ष्य तक ले जाया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit