एंटीबॉडी

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एंटीबॉडी, जिसे इम्युनोग्लोबुलिन भी कहा जाता है एक सुरक्षात्मक प्रोटीन है जो एक बाह्य पदार्थ की उपस्थिति की प्रतिक्रिया में प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) जिसे एंटीजन कहा जाता है, द्वारा निर्मित होता है।
  2. एंटीबॉडी हमलावर तत्वों के एंटीजन को शरीर से निकालने के लिये एंटीजन की पहचान कर उन पर हमला करते हैं।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit