संगई हिरण

वन अधिकारी ‘‘संगई हिरण’’ या ‘‘नृत्य हिरण’’ के लिए दूसरा घर बनाने पर विचार रहे हैं। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. संगई हिरण, केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं और यह दुनिया का एकमात्र फ्लोटिंग राष्ट्रीय उद्यान है।
  2. आईयूसीएन के अनुसार संगई हिरण को ‘लुप्तप्राय’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  3. लोकताक झील पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit