कैनाइन डिस्टेंपर वायरस

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) आमतौर पर तब फैलता है जब कोई जानवर संक्रमित कुत्तों को खाता है या उससे संक्रमित पानी पीता है।
  2. एशियाई शेर को आईयूसीएन के अनुसार "कमजोर" वर्ग में सूचीबद्ध किया गया है और उनकी सीमा गिर वन राष्ट्रीय उद्यान ही सीमित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit