मालाबार विद्रोह

"मालाबार विद्रोह" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. मालाबार विद्रोह केरल में भारत छोड़ो आंदोलन का विस्तारित स्वरुप था।
  2. विद्रोह के नेताओं में अली मुसलियार और वरियान कुन्नथ कुंजाहम्मद हाजी प्रमुख थे।
  3. "वैगन त्रासदी" मोपला विद्रोह से संबंधित है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
केवल 2 और 3
Submit