जलियांवाला बाग नरसंहार

"जलियांवाला बाग नरसंहार" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इस घटना के बाद गांधीजी ने अपनी "कैसर-ए-हिंद" की उपाधि को लौटा दिया और रबींद्रनाथ टैगोर ने भी अपनी नाइटहुड की उपाधि को त्याग दिया।
  2. उधम सिंह ने कैक्सटन हॉल में ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर की हत्या जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार का बदला लेने के लिए की।
  3. हंटर आयोग ने डायर के कार्य की निंदा की और उसके खिलाफ गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
केवल 1 और 3
Submit