संयुक्त अरब अमीरात में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र

  • 24 Nov 2023

संयुक्त अरब अमीरात ने आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) से पहले विश्व के सबसे बड़े एकल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्र ‘अल धफरा सोलर फोटोवोल्टाइक इंडिपेंडेंट पावर प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया है।

  • ‘अल धफरा सोलर फोटोवोल्टाइक इंडिपेंडेंट पावर प्रोजेक्ट’ अबू धाबी शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।
  • यह परियोजना अबू धाबी फ्यूचर एनर्जी कंपनी (Masdar) और उसके साझेदार अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी (TAQA), ईडीएफ रिन्यूएबल्स और जिन्कोपावर द्वारा विकसित की गई।
  • लगभग 200,000 घरों को बिजली देने के लिए यह संयंत्र पर्याप्त बिजली पैदा करेगा। इस संयंत्र से सालाना 2.4 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन होने की संभावना है।
  • यह परियोजना यूएई के नेट ज़ीरो 2050 लक्ष्य के अनुरूप है, जो प्रति व्यक्ति आधार पर सौर ऊर्जा उत्पादन में इसके नेतृत्व को मजबूत करती है।
  • संयुक्त अरब अमीरात द्वारा 30 नवंबर से 12 दिसंबर, 2023 तक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) की मेजबानी की जाएगी।