चीन और सऊदी अरब के बीच 'करेंसी स्वैप' पर सहमति

  • 24 Nov 2023

चीन और सऊदी अरब के बीच हाल ही में मुद्रा विनिमय (करेंसी स्वैप) समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।

  • सऊदी सेंट्रल बैंक और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने 3 वर्ष के करेंसी स्वैप अग्रीमेंट पर सहमति जताई है।
  • दोनों बैंकों ने आने वाले 3 वर्षों में अधिकतम 50 अरब चीनी युआन तक का व्यापार करेंसी स्वैप एग्रीमेंट के तहत करने का निर्णय किया है।
  • करेंसी स्वैप समझौते से दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग मज़बूत होगा। साथ ही स्थानीय मुद्राओं के उपयोग से व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
  • मुद्रा विनिमय (करेंसी स्वैप) से तात्पर्य है कि दोनों देश अपनी-अपनी मुद्रा में व्यापार कर सकेंगे।
  • सऊदी अरब विश्व का शीर्ष तेल निर्यातक है, अधिकांश वैश्विक तेल व्यापार डॉलर में किये जाते हैं।