नई दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास के स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा

  • 25 Nov 2023

अफगानिस्तान ने भारत से अपने राजनयिक मिशन और दिल्ली में स्थित अपने दूतावास को स्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा की है। अफगान दूतावास ने कहा कि भारत सरकार की ओर से लगातार मिल रही चुनौतियों के कारण 23 नवंबर, 2023 से दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

  • यह निर्णय अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से 30 सितंबर, 2023 को परिचालन बंद करने के बाद लिया गया है।
  • अफगान दूतावास ने भारत सरकार से कहा कि जब तक अफगानिस्तान में कोई वैध सरकार नहीं आती है, तब तक हमारे झंडे को फहराने की अनुमति दी जाए।
  • दूतावास ने यह भी कहा कि राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन 1961 के मानदंडों के आधार पर दूतावास को तब तक बंद रखा जाए, जब तक अफगानिस्तान में कोई वैध सरकार नहीं बन जाती।
  • भारत में अगस्त 2021 के बाद से अफगानियों की संख्या आधी हो गई है। इस अवधि के दौरान बहुत ही सीमित नए वीज़ा जारी किए गए।