एएफएमसी ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ से सम्मानित

  • 02 Dec 2023

भारत की राष्ट्रपति एवं सेना की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु ने सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज (AFMC) को 1 दिसंबर, 2023 को ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ (राष्ट्रपति का निशान) से सम्मानित किया।

  • ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ किसी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
  • पुणे स्थित एएफएमसी को उसके 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • एएफएमसी एक प्रमुख सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा प्रतिष्ठान है और देश के अग्रणी मेडिकल कॉलेजों में से एक है।
  • इस संस्थान से निकलने वाले मेडिकल कैडेटों को सेना, नौसेना और वायु सेना में कमीशन मिलता है।