गूगल ने AI माडल ‘जेमिनी’ लॉन्च किया

  • 09 Dec 2023

6 दिसंबर, 2023 को अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी- गूगल ने सबसे पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) माडल ‘जेमिनी’ (Jamini) लॉन्च किया।

  • जेमिनी अल्ट्रा गूगल का सबसे शक्तिशाली वृहद् भाषा मॉडल (LLM) है। इसे डेटा सेंटर्स और एंटरप्राइज़ एप्लीकेशन के लिए बनाया गया है।
  • ये मॉडल टेक्स्ट , इमेज, ऑडियो और कोड आदि को आसानी से हैंडल कर सकता है।
  • जेमिनी का मुकाबला ओपेन एआइ के चैट जीपीटी और मेटा के लामा-2 से है।
  • गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एआइ रिसर्च यूनिट डीपमाइंड और गूगल ब्रेन का मर्जर करके गूगल डीपमाइड यूनिट बनाई थी।
  • जेमिनी के साथ इंट्रीग्रेट किया चैटबॉट बार्ड भारत सहित 170 देशों में अंग्रेजी भाषा में अवेलेबल हो गया है।