डोनाल्ड टस्क पोलैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए

  • 15 Dec 2023

13 दिसंबर, 2023 को पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने डॉनल्ड टस्क को नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर माट्यूज़ मोराविकी का स्थान लिया।

  • माट्यूज़ मोराविकी के 11 दिसंबर, 2023 को संसद में विश्वास मत हारने के बाद हुए मतदान के दौरान टस्क के पक्ष में 248 पड़े, जबकि 201 सांसदों ने उनके विरोध में वोट किया।
  • टस्क यूरोपीय संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे वर्ष 2007 से 2014 तक पोलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
  • टस्क के प्रधानमंत्री बनने से देश में ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ के 8 वर्ष के शासन का अंत हो गया।
  • पोलैंड की संसद द्विसदनीय विधायिका है। यह एक उच्च सदन (सीनेट) और एक निचले सदन (सेजम) से मिलकर बनी है।
  • पोलैंड में 15 अक्टूबर, 2023 को चुनाव हुए थे।